Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

किराएदार ने घर का किया ऐसा हाल की मकान मालिक देखते ही हो गया बेहोश

हैम्शायर। एक किराएदार ने अपने मकान मालिक के घर को इतनी बुरी तरह से सड़ाया कि वहां घुसते ही लोगों को उल्टियां लगनी शुरू हो गई। मकान मालिक ने ...


हैम्शायर। एक किराएदार ने अपने मकान मालिक के घर को इतनी बुरी तरह से सड़ाया कि वहां घुसते ही लोगों को उल्टियां लगनी शुरू हो गई। मकान मालिक ने जिस तरह का नजारा देखा उसे देखने के बाद अब शायद ही कभी वो अपनी प्रोपर्टी को फिर से किराए पर दें। किराएदार और मकानमालिक की रिश्ता बड़ा ही अजीब होता है. अक्सर दोनों के एक-दूसरे को तंग करने वाली खबरें दुनियाभर से सामने आती रहती हैं. जहां किराएदार अच्छे मकान मालिक की तलाश में रहता है, वहीं मकान मालिक भी शरीफ किराएदार की राह तकता रहता है। आज हम आपको ऐसे किराएदार के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने किराए के घर को इतना गंदा कर रखा था कि जब मकान मालिक ने घर देखा तो उसके होश उड़ गए. घर की हालत इतनी खराब थी कि सफाई करने वाला शख्स भी परेशान हो गया। इंग्लैंड के हैम्शायर में एक किराएदार ने करीब एक साल बाद बिना किराया चुकाए जब घर खाली किया तो मकान मालिक ने क्लीनर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट एक्सपर्ट, को घर की साफ सफाई का काम सौंपा. घर का जायजा लेने के लिए फ्रेडी जैसे ही घर में गए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. घर के ड्रॉइंग रूम में 8 हजार के करीब बियर कैन बिखरी पड़ी थी. घर से इतनी भयंकर बदबू आ रही थी कि सफाईकर्मी फ्रेडी को तीन बार उल्टी तक आ गईं। फ्रेडी ने कहा- जैसे ही मैं घर में घुसा, वहां बियर कैन नजर आ रही थी. सब जगह गंदगी फैली थी और बेहद बुरी बदबू आ रही थी. ऐसा लगा रहा था कि किराएदार ने कभी डस्टबिन यूज ही नहीं किया, किचन में भी खाना सड़ रहा था. बिन बैग में हजारों सिगरेट पड़ी थी और ड्रॉइंग रूम में रखा सोफा बियर कैन के नीचे छिपने की वजह से दिख ही नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि वहां रहने वाला शख्स कभी भी बाथरूम को फ्लश नहीं करता था. वो सिर्फ टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करके कमोड को यूं ही गंदा छोड़ देता था। घर को साफ करते-करते फ्रेडी को तीन बार उल्टी आई. उन्होंने बताया कि ब्लीच का करीब 10 बोतल सफई में इस्तेमाल हुआ. जबकि करीब गंदगी से भरे 100 बैग कूड़ा फ्रेडी ने घर से बाहर फेंके। वहीं मकान मालिक ने बताया कि किराएदार के इस रवैये का खामियाजा उन्हें घर पर 12 हजार पाउंड खर्च कर भुगतना पड़ा है. जब किराएदार घर छोड़कर जा रहा था तो उसने मालिक को एक मैसेज किया कि वो जा रहा है और घर में शायद थोड़ी बहुत गंदगी रह गई होगी।

No comments

प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल: मुख्यमंत्री श्र...

रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री साय हु...

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से तमिलनाडु के किसानों ने की...

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया ‘गुलाल’ होली विशेषां...

मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक - 12 मार्च 2025

होली से पहले योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया तोहफा

जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट भाषण प्रारंभ किया

मध्यप्रदेश जैव विविधता संरक्षण के साथ वन्य जीवों और मनुष्य क...

दयाराम का सपना हुआ साकार, प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बनने...

होली मिलन समारोह में विधानसभा परिसर हुआ रंग-गुलाल से सराबोर