Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मंत्री प्रतिनिधि ने की पहल: आवारा पशुओं से किसानों को मिलेगी निजात

डौंडी। नगर में लंबे समय से आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता आया है। जिसके चलते किराना व सब्जी व्यापारी खासे परेशान रहते हंै। वहीं मुख्य मार्गों म...


डौंडी। नगर में लंबे समय से आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता आया है। जिसके चलते किराना व सब्जी व्यापारी खासे परेशान रहते हंै। वहीं मुख्य मार्गों में पशुओं के बैठे रहने से कई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। किंतु पिछले दो माह में सबसे ज्यादा किसान भाई अपनी धान फसल को लेकर चिंतित हुए है,चूंकि ये मवेशी सीधे खेतों की ओर रुख कर धान फसल को चट कर रहे हैं, जिसके कारण किसानों को दिन रात खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। मवेशियों को पकडऩे व सुरक्षित स्थानों में रखने नगर पंचायत को किसानों ने कई मर्तबा आवेदन निवेदन किया परन्तु कोई ध्यान नहीं दिए जाने से किसान नगर पंचायत का घेराव करने वाले थे, जिसकी खबर लगते ही मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने पहल करते हुए नगर पंचायत अधिकारी व किसानों की संयुक्त बैठक रखवाकर अहम सहमति बनवाई कि कल से नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी जो रोका छेका का कार्य कर रहे हैं वे सीधे आवारा मवेशियों को मंडी प्रांगण अंदर दाखिल करेंगे। इसके लिए मंडी गेट की चाबी नगर पंचायत को सौंप दी जाएगी और कोई जरूरी  सहयोग हो तो वह भी पूर्ण करने की बात मंत्री प्रतिनिधि ने कही। जिस पर बैठक में शामिल सभी किसान सहमत हुए व निराकरण के लिए पीयूष सोनी नगर पंचायत अधिकारी ओमकार टंडन,नपाध्यक्ष सोमेश सोरी,उपाध्यक्ष रूपेश नायक व पार्षदों का आभार जताया। गौरतलब है कि नगर में पिछले कई सालों से मिनी कांजी हाउस बंद पड़ा है। आवारा पशुओं की बढ़ती तादात को देखते हुए नगर में गौठान बनाने कि प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

No comments