गया। बिहार के गया में चलती बुलेट पर इश्क फरमाते एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ग्रामीणों ने जब इन्हें पकड़ा तब प्रेमी य...
गया। बिहार के गया में चलती बुलेट पर इश्क फरमाते एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ग्रामीणों ने जब इन्हें पकड़ा तब प्रेमी युगल ने माफी मांगी। प्रेमी युवक ने खुद को गया का रहने वाला बताया है। वीडियो गया जिले के किस गांव का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने लड़के को जमकर डांट लगाई है। प्रेमी युगल बुलेट बाइक पर एक दूसरे को आलिंगन करते हुए जाते दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने ऑटो से इसका पीछा किया। जबरन बुलेट को रुकवाया। वीडियो में दिख रहा है कि रुकवाने के बाद बुलेट पर बैठे प्रेमी युगल को एक ग्रामीण डांट रहा है। इस दौरान वह अपने अंदाज में युवक और युवती को गाली भी दे रहा है। इस दौरान लड़की बार-बार सॉरी बोल कर अब इधर नहीं आने की दुहाई और माफ कर देने की गुहार लगाती सुनाई पड़ रही है।
No comments