मुबई। नाराज पत्नी को गांव से वापस बुलाने के लिए मुंबई के एक शख्स ने खतरनाक प्लानिंग को अंजाम दिया। शख्स ने अपने की बच्चों की मौत की झूठी कहा...
मुबई। नाराज पत्नी को गांव से वापस बुलाने के लिए मुंबई के एक शख्स ने खतरनाक प्लानिंग को अंजाम दिया। शख्स ने अपने की बच्चों की मौत की झूठी कहानी रच दी। पत्नी को यकीन दिलाने के लिए उसने पूरा इतंजाम कर लिया था। उसने बच्चों की मौत की झूठी फोटो भी पत्नी को भेज दी थीं। पत्नी को डराने के लिए वह बेटी के गले में फांसी का फंदा डाल रहा था कि अचानक बच्ची डरकर चिल्लाने लगी, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को नीचे उतार लिया। कमरे के भीतर का नजारा देखकर पड़ोसी भी बुरी तरह से डर गए थे। उन्होंने तुरंत कुरार पलिस को मामले की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि नाराज पत्नी को गांव से वापस बुलाने के लिए उसने बेटे-बेटी की मौत की झूठी कहानी रची थी। सीनियर इंस्पेक्टर प्रकाश बेले ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 साल के बेटे ने पिता की बातों में आकर वही किया जो उससे करने को कहा गया था. लेकिन गले में फांसी का फंदा पड़ता देखकर 13 साल की बेटी डर गई और चिल्लाने लगी, जिसकी वजह से उसका प्लान खराब हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स नशे का आदी है. नशे की हालत में वह पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. इसीलिए नाराज होकर उसकी पत्नी गांव चली गई थी. आरोपी सुचित कुछ ही दिन पहले अपने बच्चों को गांव से मुंबई ले आया था। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी सुचित वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हॉलिडे कोर्ट में पेशी के बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।
No comments