abernews. रायपुर राजधानी के धरसीवां की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा आज तिल्दा ब्लॉक के राय खेड़ा ग्राम पंचायत भूमि पूजन व शाला प्रवेशोत्सव ...
abernews. रायपुर राजधानी के धरसीवां की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा आज तिल्दा ब्लॉक के राय खेड़ा ग्राम पंचायत भूमि पूजन व शाला प्रवेशोत्सव में सम्मिलित हुई ग्राम पंचायत में 10 लाख की सी सी रोड व अपशिष्ट प्रबंधन वर्मी टैंक का भूमि पूजन उसके बाद विधायक शर्मा ग्राम पंचायत बुडेरा पहुंचकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन की तत्पश्चात दरिया विधायक शर्मा अपने ग्रह ग्राम टिकारी पहुंची और वहां भी विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें पांच लाख की सीसी रोड ₹4 लाख 71000 का मिडिल स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष व एक करोड़ 33 लाख 46 हजार कि पानी टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर ग्राम वासियों को सौगात दी जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर आई और जो पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता था अब उससे निजात मिलेगी ऐसा वरिष्ठ जनों के द्वारा कहा गया और खासकर पानी टंकी स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक का ग्राम वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया गया क्योंकि गर्मी में टेकारी माँढर कॉलोनी में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या होती थी जिससे अब पानी टंकी निर्माण होने के बाद उस समस्या से निजात मिलेगी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर, डोगेंद्र नायक, सुमन देवव्रत नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत, देवव्रत नायक, रूपेश बघेल, मुकेश भारद्वज, बबलू भठिया, मण्डल दास गिलहरे, सुरेंद्र गिलहरे,राजू वर्मा, ठाकुर राम वर्मा, सुखबती कुर्रे सरपंच,खिलेन्द्र वर्मा सरपंच, तोमलाल वर्मा, कोठरी जी CEO जनपद पंचायत तिल्दा, बी एल देवांगन ब्लाक शिक्षा अधिकारी, प्रकाश सागरवंशी सेक्टर प्रभारी,कमल भारती,बुधराम धीवर,आदित्य शर्मा, झाडूराम वर्मा अध्यक्ष ग्राम सभा, मारुतिनंदन वर्मा,खूबी डहरिया, मोहनलाल नायक, परमेंद्र वर्मा,राजेश शर्मा, संतोष कुर्रे पूर्व जनपद सदस्य, राजकुमार साहू, रूपेश वर्मा, गजेंद्र नायक प्राचार्य, विष्णु प्रसाद वर्मा प्रधानपाठक पूर्व मा.,चंद्रकला वर्मा,प्रधानपाठक शास. पूर्व, श्री दौलत राम वर्मा शिक्षक, एवम समस्त ग्राम वासी एवम कार्यरता उपस्थित थे ।
No comments