धरसींवा। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है। जगह-जगह कीचड़ युक्त गड्ढे हैं, कब गाड़ी की पहिया गड्ढे में जा घुसे और...
धरसींवा। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है। जगह-जगह कीचड़ युक्त गड्ढे हैं, कब गाड़ी की पहिया गड्ढे में जा घुसे और कब हादसा हो जाए यह कह नहीं सकते। यह स्थिति औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के चौक-चौराहों पर देखने को मिल रही है। बारिश की वजह से सर्विस रोड पर भी गढ्डे हो गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग होने के कारण बढ़ते भारी भरकम वाहन सर्विस रोड से चलने के कारण बाइक सवार लोगों को मजबूरी में रोड से उतारना पड़ता है। कभी-कभी बाइक सवार गढ्डों में जा गिरते है रात में तो अंधेरा होने के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं जिम्मेदार शासन प्रशासन व ठेकेदार चुप्पी साधे बैठे हैं।
No comments