उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल प्रिंसिंपल द्वारा कथित तौर पर अपमानित किए जाने के बाद 14 साल की...
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल प्रिंसिंपल द्वारा कथित तौर पर अपमानित किए जाने के बाद 14 साल की एक स्टूडेंट की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि फीस जमा न कर पाने की वजह से प्रिंसिपल ने लड़की के साथ बुरा बर्ताव किया था. बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस के सीनियर अधिकारी लड़की की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से होने का शक जता रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच के लिए बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा. तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृत बच्ची के पिता उसकी मौत के लिए स्कूल प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पीडि़त पिता का आरोप है कि फीस न भर पाने की वजह से प्रिंसिपल ने उसे जरूरी असाइमेंट के लिए परमिशन नहीं दी थी। जब कि उस असाइमेंट के जरिए ही स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाना था। बता दें कि मृत स्टूडेंट अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. बेटी की मौत से उसके पिता बहुत ही आहत हैं. बताया जा रहा है कि पिता के पास काम न होने की वजह से परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था. इसीलिए बच्ची स्कूल फीस नहीं भर सकी थी. उसके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी. आरोप है किस्कूल प्रिंसिपल ने स्टूडेंट को कथित तौर पर अपमानित किया था। फीस नहीं भर पाने की वजह से उन्होंने बच्ची को स्कूल से निकालने की धमकी दी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल ने दावा किया है कि उन्होंने बच्ची को असाइनमेंट से बाहर नहीं किया था। उसे भी दूसरे बच्चों की तरह असाइनमेंट दिया गया था।
No comments