Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने पहले लेटकर अब सामूहिक मुंडन करवाकर किया प्रदर्शन

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोजाना अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले कर्मचारियो...


 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोजाना अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले कर्मचारियों ने सड़क पर लेटकर रैली निकाली थी। अब विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवाकर विरोध जताया, जिससे राज्य सरकार तक इनकी मांगे पहुंचे और पूरी की जाएं। दरअसल विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले12 दिन से बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कांग्रेस सरकार से कर्मचारी अपनी नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सभी सामूहिक मुंडन के बाद अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत करेंगे।
विद्युत संविदा कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांग है कि हम संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए. जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, अपंग हुए हैं, उनको मुआवज़ा दिया जाए. दो बार हमारी विभागीय अधिकारियों से बातचीत हुई, दोनों बार बातचीत बेनतीजा रही है।
ये हैं तीन सूत्रीय मांग
विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए। विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु को प्राप्त किएसंविदा कर्मियों को उचित मुआवज़ा एवं उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए।

No comments