Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

शहर में मंदिर की आड़ में हो रहा था कब्जा

दुर्ग । शीतला मंदिर के पास अवैध निर्माण कर आवागमन को बाधित करने तथा नाले के उपर बांस बल्ली से कब्जा करने और ठेला लगाने की शिकायत पर दो अलग-अ...


दुर्ग । शीतला मंदिर के पास अवैध निर्माण कर आवागमन को बाधित करने तथा नाले के उपर बांस बल्ली से कब्जा करने और ठेला लगाने की शिकायत पर दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए बेदखल कर तोडफ़ोड़ उपरांत सामग्री जब्त की। रामनगर और बघवा चौक के पास किए गए कार्रवाई पूर्व इन्हें स्वयं से कब्जा हटाने की मोहलत दिए जाने के बाद भी नहीं हटाने पर जोन 2 आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर पुलिस बल की उपस्थिति में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जोन 2 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि जोन आयुक्त के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे और बनाए गए स्थानों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने अस्थाई टीनशेड को तोड़ा। बताया कि वार्ड 14 रामनगर कर सामग्री को जब्त किया तथा शीतला मंदिर के पास रिक्त स्थान स्थल को कब्जामुक्त कराया है। वहां से मंदिर के पीछे रहवासी  बघवा चौक के आवागमन करते हंै। उक्त स्थान पर पास ठेला लगाकर व्यवसाय करने राकेश फुंडे द्वारा अतिक्रमण कर नाले के उपर टीनशेड निर्माण कर बांस बल्ली लगाकर और ठेला कबाड़ रखकर कब्जा कर लिया थ।े, जिससे पीछे की गली में रहने जिसे स्वयं से हटाने के लिए समय वालो को आवागमन में परेशानी होने लगी थी, जिसकी शिकायत पर तोडफ़ोड़ कर बांस, बल्ली को जब्त मोहल्ले के नागरिकों द्वारा किया किया गया।

No comments