रायपुर। रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में द्वितीय शयनय...
रायपुर। रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई अतिरिक्त कोच जोडऩे का फैसला किया है. यह अस्थाई कोच दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन और बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर के बीच दोनों दिशाओं में संचालित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे. इससे यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल रेलसेवा में 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 08213/08214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल में दुर्ग से 15 से 29 अगस्त तक एवं अजमेर से 16 से 30 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
No comments