रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सियासी ऊंट किस ओर करवट लेगा, यह अभी भी अंधेरे में है। फिलहाल खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांध...
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सियासी ऊंट किस ओर करवट लेगा, यह अभी भी अंधेरे में है। फिलहाल खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से मिलने दिल्ली रवाना हो चुके हैं। शाम चार बजे उनकी मुलाकात हो सकती है। छत्तीसगढ़ से निकलने से पहले सीएम बघेल ने बताया कि उन्हें महासचिव केसी वेणुगोपाल का मैसेज मिला था। इसलिए दिल्ली जा रहा हूं। विधायकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोई भी अपने नेता से मिलने जा सकता है। हालांकि, उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है।
कई विधायक हुए हैं दिल्ली रवाना
छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विधायक दिल्ली पहुंचे। जबकि दो मंत्री और कुछ विधायक पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचे हुए हैं। इन विधायकों ने वरिष्ठ नेता व राज्य प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की।
विवाद सुलझाने के बाद वापस आए थे बघेल
हाल ही में भूपेश बघेल व मंत्री टीएस सिंह देव दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे। इसके बाद उनकी मुलाकात महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी हुई थी। इस बैठक के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस के अंदर विवाद कुछ शांत हुआ है, लेकिन एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली रवाना होने से पहले एक दर्जन विधायकों ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बैठक की थी।
No comments