रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों को उनके रुपए वापस कराने की कवाय...
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों को उनके रुपए वापस कराने की कवायद लगातार की जा रही है. वहीं अपने रुपए वापस लेने की चाह में सुबह से ही तहसील कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में लोग लम्बी कतार में नजऱ आ रहे हैं. राज्य शासन ने अपने घोषणापत्र के वादे के अनुसार रुपए वापस करने की कवायद शुरू की है. बीते वर्ष धनतेरस के दिन राज्य शासन ने कई निवेशकों के पैसे वापस कराए थे,वहीं अब एक बार फिर बचे हुए निवेशक को से दस्तावेज आमंत्रित कर उनके पैसे लौटाने की कवायद की जा रही है,जिसके लिए दस्तावेज जमा करने सैकड़ों की संख्या तहसील कार्यालय परिसर पर लोग उमड़े। यहां घंटों लोगों की लंबी कतारें लगी रही. चिटफंड कंपनी के निवेशकों को पैसे लौटाने के मामले को लेकर राजनंदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि शासन के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों में अपने पैसे गंवा चुके लोगों के रुपए लौटाने का सिलसिला शुरू किया गया है. वहीं चिटफंड कंपनियों के संपत्ति कुर्क कर निवेशकों के पैसे लौटाए जा रहे हैं।
No comments