abernews गरियाबंद । बुधवार को बीआरसी कार्यालय गरियाबंद के प्रशिक्षण हॉल में पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत पठन कौशल, लेखन कौशल, हस्तपुस्तिका,प्...
abernews गरियाबंद । बुधवार को बीआरसी कार्यालय गरियाबंद के प्रशिक्षण हॉल में पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत पठन कौशल, लेखन कौशल, हस्तपुस्तिका,प्रोजेक्ट कार्य आदि संबंधी बच्चों की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर,विकासखंड स्रोत समन्वयक लखनलाल साहू, जिला नोडल कुमारी पुष्पा शुक्ला ,संकुल समन्वयक एन के वर्मा, एस एल पाल, ए के महाड़िक, रोशन लाल पटेल आदि उपस्थित थे । जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उदबोधन के साथ साथ शासन द्वारा निर्धारित 10 अकादमिक बिंदुओं पर कार्य करने वाले विकासखंड के 10 मेंटर शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभा सकरिया, ईश्वरी सिन्हा, जितेश्वरी साहू, विद्या सेन , इंदरप्रीत कुकरेजा आदि से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारियां ली और हमारे सभी स्कूलों के बच्चों की उपलब्धि स्तर में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर इसका लाभ दिलाने हेतु दिशानिर्देश दिए। विकासखंड गरियाबंद के सभी संकुलों से आए चयनित बच्चे अपने शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए । अत्यंत उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें निर्णायक मण्डल के शिक्षक महेश्वर प्रसाद दुबे,डेहर पटेल ,सरिता सहारे, देवेन्द्र पांडे, चुमुक लाल साहू गिरीश शर्मा आदि शिक्षको द्वारा अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भाग लेने आये सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
" alt="" />" alt="" />


" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments