गिरिडीह। गिरिडीह जिले के दो प्रखंडों में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. गिरिडीह के दो प्रखंडों में वज्रपात से एक साथ 30 पशुओं की मौत हो...
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के दो प्रखंडों में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. गिरिडीह के दो प्रखंडों में वज्रपात से एक साथ 30 पशुओं की मौत हो गई. देवरी प्रखंड के गरंगघाट में जहां 22 पशुओं की मौत हुई, वहीं जमुआ में 8 जानवरों के ऊपर आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी. पशुओं के मालिक ने असमय हुई इस घटना को लेकर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार देवरी के गरंगघाट स्थित फूफं दीटांड़ में हंजू सोरेन, गोला सोरेन, विशना सोरेन आदि ने अपने जानवरों को चरने छोड़ रखा था. शाम करीब 5 बजे मौसम बदला और आसमान में बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान वज्रपात हुआ जिससे बस्ती के पास ही मौजूद कई जानवर इसकी चपेट में आ गए. गांव वालों ने बताया कि वज्रपात से गाय, बैल, भैंस, बकरी, भेड़ और सूअर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, जमुआ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ निवासी राजू रविदास ने बताया कि उनके गांव में भी आसमानी बिजली गिरने से 8 जानवरों की मौत हो गई. बारिश के साथ तेज आंधी के दौरान आसमानी बिजली कड़क रही थी. गांव में बस्ती के पास ही बिजली गिरी, जिसकी चपेट में ये जानवर आ गए. राजू ने कहा कि बिजली गिरने से इतनी बड़ी तादाद में पशुओं की मौत इससे पहले कभी नहीं हुई।
No comments