डौंडी। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में आज से शुरू होने जा रहा है। जहां बालिका फुटबॉल अंडर-17 से ...
डौंडी। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में आज से शुरू होने जा रहा है। जहां बालिका फुटबॉल अंडर-17 से दुर्ग जोन की टीम में डौंडी की 5 बालिकाओं का चयन उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधर पर हुआ है। जोन स्तरीय प्रतियोगिता विगत दिनों राजनांदगांव के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के ग्राउंड में हुआ था, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा और बालोद जिले की टीमों ने शिरकत की, जिसमें शाकउमावि से 4 बालिकाओं -शालिनी, दीपलता, रीना, प्रतिभा तथा शाबाउमावि- डौंडी से 1 बालिका सोनम साहू का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित खिलाडिय़ों को कन्या शाला प्राचार्य बी. एस. बद्धन,क्रीड़ा प्रभारी विशाल, बालक शाला प्राचार्य बी. एल. नायक, एव समस्त शिक्षक /शिक्षिकाएं, जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी बी. बाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी दुर्गेश नंदिनी, जिला क्रीड़ा समन्वयक स्वप्न जैन, ग्रामीण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी एन. के. ठाकुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जिनका विशेष सहयोग रहता है, बालिकाओं के प्रशिक्षक एस. आर. यादव, नगर अध्यक्ष सोमेश सोरी, ममता जैन पार्षद, भावेश यादव पार्षद, नगर के खेल प्रेमियों द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी ।
No comments