Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

विधायक विकास उपाध्याय 52 मंदिरों का करवाएंगे जीर्णोद्धार

विधायक विकास उपाध्याय हिन्दू धर्म के प्रति विशेष आस्था और उसके प्रचार-प्रसार के लिए पहले भी विभिन्न अनुष्ठान और मंदिर समितियों को आवश्यक वस्...


विधायक विकास उपाध्याय हिन्दू धर्म के प्रति विशेष आस्था और उसके प्रचार-प्रसार के लिए पहले भी विभिन्न अनुष्ठान और मंदिर समितियों को आवश्यक वस्तुएँ कर चुके हैं भेंट

धार्मिक प्रवृत्ति के विधायक विकास उपाध्याय प्रारम्भ से ही पूजा-पाठ और धार्मिक गतिविधियों में रखते हैं विशेष रुचि,जिसके कारण विधानसभा के धर्म से सम्बंधित कार्य प्राथमिकता पर किये जाते हैं पूरे

abernews रायपुर । अपने धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा के 52 मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य करवाएंगे। प्रारम्भ से ही धार्मिक माहौल में पले-बढ़े विधायक विकास उपाध्याय की अपने हिन्दू धर्म के प्रति विशेष आस्था हैं जिसका प्रमाण शहर में होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों में उनकी उपस्थिति और क्रियाकलापों से हमें प्राप्त होता हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के विधायक विकास उपाध्याय अपने निवास पर भी लगातार धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं जिसके चलते उनके उनकी छवि आज प्रदेश में एक धार्मिक नेता के रूप में बनी हुई हैं।

      रायपुर पश्चिम विधानसभा के लगभग 52 ऐसे हिन्दू धर्म स्थल जिसमें मंदिर,जैतखाम,गौरा-गौरी चौरा शामिल हैं के जीर्णोद्धार के कार्य संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जी के निर्देश पर किये जाने हैं। इन धर्म स्थलों में वीर शिवाजी वार्ड क्र.-16 के हरदिहा समाज के शिव मंदिर,सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-24 के शीतला माता मंदिर रामनगर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, ठाकुरदेव मंदिर गोपाल नगर,दुर्गा मंदिर लक्ष्मण नगर,दुर्गा मंदिर गोकुल नगर,ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.-40 के महावीर मंदिर डंगनिया,शिव मंदिर साहू पारा डंगनिया,सन्तोषी मंदिर डंगनिया स्कूल, डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.-19 के जैतखाम छोटा अशोक नगर,गौरा-गौरी चौरा विकास नगर, पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.-22 के शिवशक्ति मंदिर कुकुरबेड़ा तालाब,शिव-हनुमान मंदिर शासकीय स्कूल के पास कुकुरबेड़ा,चंडी मंदिर भवानी चौक कुकुरबेड़ा,दुर्गा मंदिर शासकीय स्कूल के पीछे कुकुरबेड़ा,आलेख मंदिर सरकारी स्कूल के पीछे कुकुरबेड़ा,बजरंग मंदिर उत्कल बस्ती कुकुरबेड़ा,माँ शारदा मंदिर उत्कल बस्ती कुकुरबेड़ा,दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन के पास,राधेकृष्ण मंदिर डुमरतालाब,साईं मंदिर डुमरतालाब,मनमोहनसिंह बख्शी वार्ड क्र.-23 के शिव मंदिर वीर शिवाजी नगर,शीतला मंदिर वीर शिवाजी नगर,शिव मंदिर बीएसयूपी कॉलोनी कोटा,दुर्गा मंदिर वाटिका नगर कोटा,सिद्धेश्वरी मंदिर सिद्धेश्वरी नगर,हनुमान मंदिर मांझी पारा कृष्णा नगर कोटा,शंकर-हनुमान मंदिर शासकीय कुंआ के पास कोटा,शिव मंदिर महंत तालाब कोटा, ठक्कर बापा वार्ड क्र.- 17 के हनुमान मंदिर दीक्षा नगर,शिव मंदिर न्यू दीक्षा नगर,दुर्गा माता मंदिर शिव नगर,जैतखाम गुरुघासीदास नगर, दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.-26 के काली मंदिर रेल्वे लोको कॉलोनी,हनुमान-दुर्गा मंदिर मिनीमाता चौक, वीर सावरकर वार्ड क्र.-01 के रविदास मंदिर जरवाय,बूढ़ेश्वर मंदिर अटारी,शिव मंदिर आरडीए हीरापुर,काली वीर सावरकर नगर,पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.-41 के श्री हनुमान मंदिर पल्लवी विहार में जीर्णोद्धार के कार्य किये जाएंगे।

         इससे पहले भी विधायक विकास उपाध्याय द्वारा विधानसभा के विभिन्न धार्मिक समितियों को भजन सेवा हेतु वाद्ययंत्र,साउंड सिस्टम,प्रसादी सेवा हेतु आवश्यक बर्तन,एवं नवनिर्मित मंदिरों हेतु देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी भेंट की गई हैं।

No comments