बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु शहरी उपायु...
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जे मंजूनाथ ने कहा श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान में एक छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. हम तुरंत हरकत में आए. 480 छात्र थे, सभी की जांच की गई. इसमें 60 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। मंजूनाथ ने कहा- यह एक बोर्डिंग स्कूल है. पिछले एक महीने से स्टूडेंट वहां थे और जब वे आए तो उनमें कोई लक्षण नहीं थे. पॉजिटिव पाए गए 60 छात्रों में से केवल 2 में ही लक्षण हैं. हमारी टीम ने सभी की सैंपलिंग की है। मंजूनाथ ने कहा कि हम 7वें दिन फिर से सैंपलिंग करेंगे. स्कूल को 20 अक्टूबर (अक्टूबर) तक के लिए बंद कर दिया गया है। चिंता का कोई कारण नहीं है. हमने पॉजिटिव पाए जाने वाले 60 छात्रों में से 14 तमिलनाडु के हैं और बाकी राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं।
No comments