Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सरदा में प्लांट स्थापना के विरोध में नाराज किसानों ने कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन

क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन abernews बेमेतरा ।  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स...


क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
abernews बेमेतरा ।  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को ज्ञापन सौंपा ।  किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया और इस दौरान जमकर नारेबाजी की । योगेश तिवारी के अनुसार बेरला ब्लाक के सरदा, नेवनारा समेत कई गांव में उद्योगपतियों द्वारा प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना की तैयारी की जा रही है । इसे लेकर प्रशासनिक गतिविधियों भी शुरू होने से किसानों में खासी नाराजगी है ।  किसानों के लगातार विरोध के बाद 8 सितंबर को जन सुनवाई को स्थगित किया गया था । लेकिन फिर से जनसुनवाई बुलाए जाने की सुगबुगाहट को लेकर किसान चिंतित हैं और दोबारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है । 






कलेक्टर ने दिया आश्वासन, किसानों की सहमति बिना नहीं होगी प्लांट स्थापना





 फिर से जनसुनवाई बुलाए जाने को लेकर चिंतित किसान लगातार किसान नेता योगेश तिवारी के संपर्क में है । जो प्रशासन से फिर से जनसुनवाई नहीं बुलाने को लेकर आश्वासन चाह रहे थे । इसलिए सोमवार को किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जहां कलेक्टर ने किसानों को उनकी सहमति बिना क्षेत्र में प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना नहीं किए जाने का आश्वासन दिया । 





 

दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन




किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि ग्राम सरदा, आन्दू, सिंगदेही, भटगांव, जौंग, बावनलाख समेत 2 दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे । जहां किसान फिर से जनसुनवाई नहीं बार बुलाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे । इसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर किसानों की चिंता से अवगत कराया ।  योगेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को प्रदूषण युक्त प्लांट से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक किसान इस आंदोलन से जुड़े । 





प्रदर्शन में इन गांवों के किसान रहे मौजूद




 प्रदर्शन में से- राहुल टिकरिहा दिवाकर साहू सरपंच ललित साहू गौ सेवक अजय मिश्रा मनोज दुबे पीयुश शर्मा छोटू राम साहू शिवम तिवारी पूर्व सोसायटी अध्यक्ष देवचरण साहू वरिष्ठ नागरिक रवि साहू जनसेवक डॉक्टर प्यारेलाल मारकंडे कपिल साहू सोसायटी अध्यक्ष महावीर साहू गिरधारी साहू धर्मदास ऑग्रे देवचरण दसरू साहू मोती साहू रघुवीर साहू छोटू साहू नरेश साहू शिवकुमार पंच बुंढा जौग -दुखी साहू गोपी साहू कुल्लू राम साहू शत्रुघ्न निषाद, आतरगढी- मनिहार सरपंच प्यारेलाल गिरधारी साहू धरमदास कपिल साहू महावीर साहू, बावनलाख- अमित साहू नारायण साहू सरपंच देवेंद्र साहू सेना राम साहू नारायण साहू गंगाराम यादव, खिलावन साहू पूर्व सरपंच शीलू निषाद रामसुख साहू सिंगदेही- सीताराम साहू मुन्ना साहू अशोक साहू, सरदा- सूरज साहू दाऊ राम साहू दशरथ साहू मनीराम साहू डॉक्टर एनके पाल भुवन साहू पंच जनक राम जी व सरपंच भटगांव,- तरुण साहू सरपंच बलराम साहू भैरू राम साहू शोभाराम समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

No comments