abernews । Indian Navy SSCO Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल...
abernews । Indian Navy SSCO Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल, भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी (SSCO) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2021 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 अक्टूबर 2021 है. इस भर्ती के माध्यम से भारतीय नौसेना शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के कुल 181 रिक्त पद भरेगा।
संस्था का नाम- भारतीय नौसेना (Indian Navy)
परीक्षा का नाम- शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी (SSCO)
पद नाम- नौसेना कार्यकारी शाखा- सामान्य सेवा/हाइड्रोग्राफी संवर्ग, हवाई यातायात नियंत्रण एटीसी (पुरुष / महिला), रसद, पायलट और रखरखाव करने वाला (ऑवजर्वर)
नौसेना शिक्षा शाखा
नौसेना तकनीकी शाखा- सामान्य सेवा जीएस इंजीनियरिंग शाखा, सामान्य सेवा जीएस विद्युत शाखा, नौसेना वास्तुकार (एनए .)
शैक्षणिक योग्यता- नौसेन कार्यकारी शाखा के सभी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी ट्रेड में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटे किया होगा. वहीं अन्य सभी शाखा के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. पूरी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 02 जुलाई 1997 से 01 जनवरी 2002 के बीच हुआ हो. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 181 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 18 सितंबर 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 05 अक्टूबर 2021
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
No comments