देश की लगभग 21000 से ज्यादा ग्रामीण बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी abernews। ग्रामीण बैंकों की मुख्य यूनियन आॅल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज ...
abernews। ग्रामीण बैंकों की मुख्य यूनियन आॅल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा 27 सितंबर को मांगों को लेकर देश व्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल के समर्थन में देश की लगभग 21000 से ज्यादा ग्रामीण बैंक की शाखाएं बन्द रहेंगी जिसके लगभग 92000 कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कटवा हड़ताल पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज गौतम ने बताया की यह हड़ताल भारत सरकार के ग्रामीण बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने के प्रयासों को रोकने तथा ग्रामीण बैंकों का एकीकरण कर एक भारत एक ग्रामीण बैंक बनाने की मुख्य मांग को लेकर है । सरकार की हिस्सेदारी घटने से बैंकों के निजी हाथों में चले जाने का खतरा होगा, जिससे अन्तत: ग्रामीण जनता प्रभावित होगी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । सरकार के ऐसे प्रयासों को हर कदम पर चुनौती देते रहेंगे जो देश एवम्ं देशवासियों के हक में प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
No comments