जगदलपुर। बस्तर के चित्रकोट पंचायत की पीडीएस दुकान में मिल रहे चावल में प्लास्टिक के दाने मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल हितग्राही ने 4 स...
जगदलपुर। बस्तर के चित्रकोट पंचायत की पीडीएस दुकान में मिल रहे चावल में प्लास्टिक के दाने मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल हितग्राही ने 4 सितम्बर को 50 किलोग्राम चावल पीडीएस दुकान से लिया था। हितग्राही का आरोप है कि चावल पकाने के दौरान प्लास्टिक के चावल की पहचान हुई, जिसके बाद हितग्राही ने पीडीएस दुकान में चावल लौटा दिया। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पीडीएस दुकान में चावल के बोरियो की जांच की और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
No comments