abernews. आज कल के समय में लोगों का लाइफस्टाइल बिगड़ता जा रहा है, जिसमें स्ट्रेस, गलत खान-पान या सही नींद न लेने की वजह से डार्क सर्कल की समस...
abernews. आज कल के समय में लोगों का लाइफस्टाइल बिगड़ता जा रहा है, जिसमें स्ट्रेस, गलत खान-पान या सही नींद न लेने की वजह से डार्क सर्कल की समस्या बढ़ने लगी है। ये न सिर्फ आपकी लुक्स पर बुरा असर डालते हैं बल्कि ये कई तरह की नै परेशानियों को न्योता भी देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिससे आपको जल्द असर होगा।
डार्क सर्कल होने के कारण-
. बढ़ती उम्र
. ज्यादा देर तक काम करना
. एनीमिया
. थकान
. धूप में रहना
. आनुवंशिकता
. पानी की कमी
ठंडा दूध: दूध में मौजूद विटामिन-ए, बी-6, बी-12 त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देता है और डार्क सर्कल्स की समस्या से राहत दिलाने में भी मदद करता है।
आवश्यक सामान-
ठंडा दूध- 3-4 चम्मच
कॉटन बॉल
विधि -
. एक कटोरी में ठंडे दूध लेंकर कॉटन बाल को उसमें डुबो कर प्रभावित जगह पर लगाएं।
. 10 मिनट तक कॉटन बॉल को आंखों पर रखें और फिर पानी से धो लें।
गुलाब जल: त्वचा की केयर में गुलाब जल बहुत ही बेहतरीन उपाय हैं।इस को आप क्लींजिंग और डार्क सर्कल कम करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आवश्यक सामान-
गुलाब जल- 2-3 चम्मच
कॉटन बॉल- 2
विधि
. गुलाबजल में कॉटन बॉल को भिगोकर डार्क सर्कल पर लगाएं।
. इसे 15 मिनट तक आंखों पर रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
. रोजाना 2 बार इस्तेमाल करने से फायदा मिल सकता हैं।
No comments