3.5 करोड़ का जुर्माना बना एनएचएआई के कंसलटेंट की हत्या की वजह, पत्नी बोली-ईमानदारी की मिली सजा गुरुग्राम । एनएचएआई के रिटायर्ड परियोजना नि...
3.5 करोड़ का जुर्माना बना एनएचएआई के कंसलटेंट की हत्या की वजह, पत्नी बोली-ईमानदारी की मिली सजा
गुरुग्राम । एनएचएआई के रिटायर्ड परियोजना निदेशक एवं कंसलटेंट आरके चावला के हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरके चावला का कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने दो शूटरों से कत्ल कराया था। पुलिस ने मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो शूटरों की तलाश जारी है। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने एनएचएआई के रिटायर्ड परियोजना निदेशक एवं कंसलटेंट आरके चावला की 26 अगस्त को हुई हत्या का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि हत्या का कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 14 फु ट ओवरब्रिज का समय से निर्माण न होने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी मैसर्स ई-5 इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लगाया गया साढ़े तीन करोड़ रुपये का जुर्माना रहा है। यह निर्माण 19 अगस्त 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन इस अवधि में निर्माण तो दूर, ड्राइंग भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई थी। जिसके कारण कंसलटेंट ने कंपनी पर 21 अगस्त को जुर्माना लगा दिया था। वह इस जुर्माना राशि का आदेश निरस्त करने को तैयार नहीं थे। उसी के बाद शूटरों से कंसलटेंट की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस आयुक्त के अनुसार, हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कंस्ट्रक्शन कंपनी मैसर्स ई-5 इन्फ्रास्ट्रेक्चर के मालिक करणदीप श्योराण (29) निवासी साकेत कॉलोनी जिला हिसार, हाल निवासी गुरुग्राम है। अन्य में नवीन बिस्ला (31) निवासी गांव उरलाना पानीपत हरियाणा, विकास (33) निवासी हिसार सिटी हाल निवासी गुरुग्राम तथा अमित नेहरा (26) निवासी आलमपुर भिवानी हरियाणा हाल निवासी गोल्फ सेक्टर- 65 गुरुग्राम है।
No comments