छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में बैतूल रिंग रोड पर गुरुवार रात एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पांच बच्चों और एक म...
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में बैतूल रिंग रोड पर गुरुवार रात एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। ये सभी नागपुर के टेका नाका निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बैतूल रिंग रोड पर छिंदवाड़ा की तरफ आ रही कार को पीछे से ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी। इससे कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। कार में 8 लोग सवार थे। सभी नागपुर के रहने वाले हैं। ये सभी हरितालिका तीज मनाने के लिए नागपुर से छिंदवाड़ा आ रहे थे। बताया गया है कि मृतकों में नागपुर की टेका नाका निवासी निशा ढोके (35), उनकी बेटी मयूरी (16), माही (14) और पड़ोस के बच्चे प्रिंस बघेल (15), राहुल, दिव्या शामिल हैं। जबकि कार का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। ट्रक बाइपास के पास मक्का लेकर आ रहा था। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। कार टेका नाका की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। छिंदवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
No comments