तेलंगाना। तेलंगाना सरकार आज यानी गुरुवार से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है। आज से तेलंगाना में ड्रोन से दवाएं और क...
तेलंगाना। तेलंगाना सरकार आज यानी गुरुवार से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है। आज से तेलंगाना में ड्रोन से दवाएं और कोरोना के टीके पहुंचाने का ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है. यह तेलंगाना सरकार की महत्वाकांक्षी मेडिसिन फ्रॉम द स्काई परियोजना का एक हिस्सा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सरकार ने एक बयान में कहा कि विकाराबाद (हैदराबाद) में 9 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ड्रोन से दवा पहुंचाने का ट्रायल रन चलेगा। सरकार ने बयान में कहा कि पहले दो दिनों में ड्रोन दृश्य रेखा (विजुअल लाइन) में उड़ान भरेंगे, जमीन से इनके उड़ान की ऊंचाई 500 से 700 मीटर के बीच होगी और क्षेत्र में मौजूद लोग इन्हें देख सकेंगे। इसके बाद यानी 11 सितंबर से ये ड्रोन विजुअल लाइन से ऊपर उड़ेंगे और 9 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस दौरान ड्रोन के जरिए वैक्सीन, मेडिकल सेंपल्स और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चीजों की खेप की डिलिवरी की जाएगी। बीवीएलओएस ड्रोन उड़ानें वे हैं जिनकी उड़ान के बाद उन्हें नहीं आंखों की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता, इनका रेंज 500-700 मीटर से ऊपर होता है। राज्य सरकार ने कहा-कि इससे तेलंगाना देश का पहला राज्य बन जाएगा, जिसने कोविड -19 टीकों की डिलीवरी के लिए बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट ड्रोन उड़ानों का परीक्षण शुरू किया है।
No comments