दिल्ली । जिस बेटे को मां ने जन्म दिया उसी मां की जिंदगी में बेटे ने जख्मों का अंधेरा कर दिया. एक बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप ये है कि...
दिल्ली । जिस बेटे को मां ने जन्म दिया उसी मां की जिंदगी में बेटे ने जख्मों का अंधेरा कर दिया. एक बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप ये है कि उसने अपनी मां की आंख ही फोड़ डाली। दिल्ली के देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव में हैरान करने वाली घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है. जिस मां ने नौ माह तक कोख में रखकर औलाद को जन्म दिया, उसी औलाद ने अपनी मां पर न सिर्फ डायन का आरोप लगाया। इसी आरोप के बाद उसने मां की एक आंख भी फोड़ डाली। इससे स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी को पकड़कर पेड़ में बांध दिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी महेन्द्र यादव ने मां सारो देवी पर डायन होने का आरोप लगाया. कहा, 70 वर्षीय मेरी मां ढाई अक्षर का खतरनाक मंत्र जानती है. कई बार उसकी मां इसका इस्तेमाल भी कर चुकी है. चार वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत उसकी मां की वजह से हुई थी। आरोपी महेंद्र यादव का ये भी कहना था की ये मंत्र नुकसान करने वाला है. उसने कई बार अपनी मां को इस मंत्र का इस्तेमाल करने से मना किया. इसके बाद भी वो नहीं मानी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
No comments