कोरबा । एसईसीएल रजगामार की बेशकीमती जमीन पर भाजपा नेता कब्जा कर आलीशान दुकान बना रहा है। शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोकने पहुंचे एसईसीएल के...
कोरबा । एसईसीएल रजगामार की बेशकीमती जमीन पर भाजपा नेता कब्जा कर आलीशान दुकान बना रहा है। शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोकने पहुंचे एसईसीएल के अधिकारियों को रामपुर विधायक के करीबी होने की धौंस जमाने लगा। निर्माण कार्य बन्द करने का निर्देश के बाद भी निर्माण कराया जा रहा है। यह मामला रजगामार का है, जहां भाजपा नेता प्रकाश अग्रवाल एसईसीएल की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर दुकान बना रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सना महंत के प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने एसईसीएल कोरबा के सीजीएम को शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीजीएम ने एसईसीएल रजगामार के उप क्षेत्रीय प्रबंधक पि.मुदली को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। अवैध निर्माण करने वाले भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल को कई नोटिस व समझाईश देने के बाद भी एसईसीएल रजगामार के शापिंग सेंटर ओमपुर में बने दुकान के बगल की खाली भूमि पर विधायक ननकीराम कंवर की धौंस दिखाकर ओमपुर कालोनी के मुख्य मार्ग में टीन का घेरा करके अवैध कब्जा कर दुकान का अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसके बाद उप क्षेत्रीय प्रबंधक पि.मुदली एसईसीएल के दल बल और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कराये जा रहे अवैध निर्माण को तोडऩे पहुंचे, लेकिन भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल और उनका भांजा निश्चय अग्रवाल ने विधायक ननकीराम कंवर व विकास महतो की धौंस दिखाकर उलटे एसईसीएल उप क्षेत्रीय प्रबंधक पि.मुदली को ही खरी खोटी सुना दी। भाजपा नेता और प्रबंधन के बीच निर्माण को लेकर काफी बहस चलती रही, लेकिन अवैध निर्माण तोडऩे में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रहा। अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन चंद्रप्रकाश अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को तुड़वा पाता है या भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल की दबंगई के सामने हार मानता है। लोगों की माने इतना बड़ा निर्माण बिना प्रबंधन की साठ गांठ के बिना संभव नहीं है। संतोष मिश्रा ने भी बताया कि वहां जब एक गरीब व्यक्ति मिथलेश पटेल होटल को बना रहा था तो उसको प्रबंधन ने तोड़कर वाहवाही लूट ली थी, लेकिन करोड़पति व्यापारी दुकान का निर्माण करा रहा था तो इनको खुली छूट प्रबंधन के द्वारा दी गई है। सीजीएम कोरबा के निर्देश पर रजगामार प्रबंधन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के लिए मुलाकात करने की बात कही है। चन्द्रप्रकाश अग्रवाल के द्वारा भाजपा शासनकाल में ंही रजगामार के एसईसीएल की भूमि पर कब्जा कर अग्रसेन हायर सेकंडरी स्कूल और कई कांप्लेक्स का निर्माण कराया गया है, जिनका किराया भी भाजपा नेता द्वारा वसूला जाता है। स्कूल व दुकान में बिजली एसईसीएल का उपयोग किया जा रहा है।
No comments