Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था गिलानी का शव, पुलिस कर रही जांच

  जम्मू। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के ...

 


जम्मू। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में बडगाम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच बडगाम जिले के नरकारा में पथराव की छिटपुट घटना को छोड़कर पूरी घाटी में शांति रही। दर्जनभर से अधिक अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने उस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें गिलानी का शव पाकिस्तानी झंडे में लिपटा दिखाया गया था। वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ी, दिवंगत अलगाववादी नेता के सहयोगियों ने झंडा हटा दिया। 91 वर्षीय गिलानी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात यहां उनके आवास पर निधन हो गया। शव को पास की एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से संचालित कश्मीर मीडिया सर्विस समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फर्जी खबरें व वीडियो प्रसारित कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ स्थानीय मीडियाकर्मी व चैनल भी इसमें शामिल पाए गए। आईजी विजय कुमार ने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। देशविरोधी तत्वों की ओर से इस प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं।

No comments