कवर्धा। जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला कबीरधाम की आवश्यक बैठक कर्मचारी भवन कवर्धा में जिला अध्यक्ष सोनम बंजारे एवं संरक्षक दी...
कवर्धा। जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला कबीरधाम की आवश्यक बैठक कर्मचारी भवन कवर्धा में जिला अध्यक्ष सोनम बंजारे एवं संरक्षक दीलिप चनद्रवंशी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इसमें 9 सितंबर को राजधानी रायपुर में संघ द्वारा आयोजित चार सूत्रीय मांगों को पूरा कराने एवं चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाने के लिए आयोजित हड़ताल के संबंध में रणनीति तैयार की गई । ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शासन द्वारा दिए गए दायित्वों को निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही उसके बावजूद उनकी मांगों पर शासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसे लेकर 9 सितंबर को राजधानी में संघ के द्वारा आयोजित हड़ताल में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका को कलेक्टर दर पर वेतनमान , पर्यवेक्षक पद में तत्काल भर्ती , कार्यकर्ता को पदोन्नति,आयु सीमा को छूट, हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान एवं मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी में बदलाव आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
एक हजार कार्यकर्ता -सहायिकाओं होंगे शामिल
बैठक में जिला भर के सभी सेक्टर के सेक्टर प्रभारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर निर्णय लिया कि कबीरधाम जिले से 1000 कार्यकर्ता एवं सहायिका हड़ताल में शामिल होंगे। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने कहा कि सरकार एक तरफ महिला को सम्मान दिए जाने की बात करती है। यदि सचमुच महिलाओं का सम्मान करती है तो शासन हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं का हड़ताल स्थल में आकर अपने किए गए वादे को पूरा करे। हमें कलेक्टर दर पर वेतन दे, घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करें । बैठक में संरक्षक दिलीप चनद्रवंशी, जिला सचिव लक्ष्मी लता धागेश जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष कान्ती कवर्धा, परियोजना अंजू अवस्थी, कवर्धा परियोजना उपाध्यक्ष मीना टंडन चिल्पी, परियोजना अध्यक्ष रानी मानिक पुरी दशरंगपुर, परियोजना अध्यक्ष दुरपति गर्ग एवं जिले की समस्त सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित थे ।
No comments