भाटापारा। प्रति वर्ष कृषि उपज मंडी के सामने पोला पर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजनों की परिपाटी है, किन्तु बीते वर्ष कोरोना विपदा के चलते आय...
भाटापारा। प्रति वर्ष कृषि उपज मंडी के सामने पोला पर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजनों की परिपाटी है, किन्तु बीते वर्ष कोरोना विपदा के चलते आयोजन महज औपचारिक संपन्न हुआ। इस वर्ष सामान्य स्थिति को देखते हुए हमेशा की तरह पुन: विविध आयोजनों की रुप रेखा रखी गयी है, जिसके तहत 6 सितंबर दोपहर तीन बजे महिलाओं की कुर्सी दौड़, 4 बजे गेडी दौड़, 5 बजे बैल दौड़, 6 बजे सुआ नृत्य एवं छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा का रंगारंग आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक एवं पार्षद प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए ग्यारह सौ ग्यारह, द्वितीय स्थान के लिए सात सौ एक रुपया एवं तृतीय स्थान के लिए पांच सौ एक रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। आयोजक द्वारा सभी से निवेदन किया गया है कि मास्क लगाकर एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में आयें।
No comments