नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी शांत नहीं हुई और कई स्थानों पर तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे मेंं फिर से संक्रमितों का ...
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी शांत नहीं हुई और कई स्थानों पर तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे मेंं फिर से संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे लगा है। वहीं मौतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो 4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है।
No comments