रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स सहित विभिन्न प...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए आज 17 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. इन पदों पर नियुक्ति संविदा पर की जानी है. इसके तहत कुल 196 वैकेंसी है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप सुकमा जिले की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर, सुकमा जिला, सुकमा पिन कोड- 494111 पर भेजना है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर होना चाहिए। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य का एक साल का अनुभव भी जरूरी है।
इतनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल ऑफिसर- 25,000, एएनएम- 12000, साइकेट्रिक नर्स- 31500, साइकोलॉजिस्ट- 25,000, फिजियोथेरेपिस्ट- 18000, ऑडियोलॉजिस्ट- 25,000, टेक्निकल असिस्टेंट- 15000, कम्युनिटी नर्स- 16500 , सोशल वर्कर- 22000, काउंसलर- 12000, ब्लड बैंक- 12000, लैब टेक्नीशियन- 14000, ऑप्थेलेमिक असिस्टेंट ऑफिसर- 15,000, स्टाफ नर्स- 16,500, एएनएम सेकंड- 12000,
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर- 12000, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर- 21०००
आरएमए- 22000, जिला जूनियर सचिवालय सहायक- 13650/-
ब्लॉक जूनियर सचिवालय सहायक- 12000, डेंटिस्ट -25000, ओटी टेक्नीशियन- 14000, एनआरसी कुक- 8800, क्लीनर- 8800, हाउसकीपिंग स्टाफ - 10000, सिक्योरिटी गार्ड- 10000,
ड्राइवर एनटीईपी- 12000।
No comments