Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बसपा विधायक राम बाई बोलीं, एक हजार तक रिश्वत लेना ठीक, ज्यादा नहीं लो

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह की बसपा विधायक राम बाई सिंह लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर उल्टा ज्ञान देने लगीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक...


भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह की बसपा विधायक राम बाई सिंह लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर उल्टा ज्ञान देने लगीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक हजार रुपये तक रिश्वत लेता है तो कोई बुराई नहीं है लेकिन इससे अधिक लेना सही नहीं रहेगा। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ  जहां लोग मुहिम चला रहे हैं वहीं कुछ ऐसे नेता हैं जो खुलेआम इसे बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला है मध्यप्रदेश के दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक राम बाई सिंह का है। राम बाई लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर उल्टा ज्ञान देने लगीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक हजार रुपये तक रिश्वत लेता है तो कोई बुराई नहीं है लेकिन इससे अधिक लेना सही नहीं रहेगा।
क्या है मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश के जिले दमोह में सतऊआ गांव के कुछ लोग पीएम आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत लेकर बसपा की चर्चित विधायक राम बाई सिंह के पास पहुंचे थे। लोगों को उम्मीद थी कि कोई सुनवाई होगी, लेकिन विधायक राम बाई उल्टा ज्ञान देने लगीं। गांव वालों का आरोप था कि अधिकारियों द्वारा 5 से 10 हजार रुपये तक रिश्वत ली जाती है। इसी के बाद विधायक राम बाई ने कहा कि थोड़ा-बहुत तो चलता है, लेकिन किसी गरीब से हजारों रुपये नहीं लेने चाहिए। अगर एक हजार रुपये भी लेते हैं, तो चलता लेकिन सवा लाख के घर में पांच-दस हजार की रिश्वत लेना गलत है।
वीडियो भी वायरल, कांग्रेस नेता ने कसा तंज
वहीं अब विधायक के बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया है जिसे कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चुनावी क्षेत्र में रोज कह रहे हंै कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा और वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को राखी बांधने वाली बसपा विधायक राम बाई रिश्वत खोरी को लेकर खुलेआम कह रही है कि 'हम भी जानत है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा हैÓ।

No comments