abernews । आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आज दंतेवाड़ा प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा हुई इस दौरान प्रदेश सह प्रभार...
abernews । आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आज दंतेवाड़ा प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा हुई इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सहसंगठन मंत्री देवलाल नरेटी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अज़ीम खान,अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष समीर खान व जिला अध्यक्ष बल्लू भवानी मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
कोमल हुपेंडी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा जिले में करोड़ो रूपये CSR फंड आता है सरकार चाहे तो अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करा सकती है लेकिन सरकार की ऐसा नही कर पा रही है आज बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
DMF फण्ड कहा लग रहा है कोई विकास दिख ही नही रहा : सुरेश कठैत
दिल्ली से आये प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत ने कहा लगभग 800 करोड़ जो DMF फंड का आता है वो फंड कहा लगाया जा रहा है जिसकी कोई जानकारी नही है उसमें व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है कांग्रेस ने सारे अधिकारियों को वसूली में लगा रखा है । यही काम पहले 15 सालों तक भाजपा ने किया अब कांग्रेस भी उसी रास्ते पर चल रही है।
जिला अध्यक्ष बल्लू भवानी ने कहा गांव वालों के काफी विरोध के बावजूद अपने लोगो को फायदा पहुचाने सरकार बैलाडीला पहाड़ी का टेंडर कर रही है आम आदमी पार्टी उन गाँव वालों के साथ है व इसका विरोध करेगी ।
No comments