रायपुर। कऱीब चार महीने बाद छत्तीसगढ में कोरोना से फिर मौत हुई है। कोरोना से यह मौत कोरिया जिले में दर्ज की गई है। मृतका चौदह वर्षीया स्कूली ...
रायपुर। कऱीब चार महीने बाद छत्तीसगढ में कोरोना से फिर मौत हुई है। कोरोना से यह मौत कोरिया जिले में दर्ज की गई है। मृतका चौदह वर्षीया स्कूली छात्रा है। परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई, और आज सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्मगत ह्रदय विकार से पीडि़त थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में जांच शुरु कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जांच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। छत्तीसगढ़ में पंक्तियों के लिखे जाने तक कोरोना के नए 317 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं सबसे सतर्क होने का विषय यह है कि छत्तीसगढ़ में जो प्रतिशत दर दशमलव एक के आसपास पहुंच गई थी, वो अब बढ़ते हुए एक प्रतिशत की सीमा को छू रही है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने बताया बच्ची को जन्मगत हृदय संबंधी दिक्कत थी, लेकिन उसे कोरोना हुआ था, और उसकी मौत हो गई है, प्रशासन सतर्क है और कांटेक्ट ट्रेसिंग युद्ध स्तर पर जारी है।
No comments