abernews रायपुर। बिलासपुर में आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर जसपुर संभाग के लगभग 400 ब...
abernews रायपुर। बिलासपुर में आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर जसपुर संभाग के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया जिसमें रायपुर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 गोल्ड ,16 सिल्वर 9 ब्रांच मेडल के साथ ओवरआॅल चैंपियनशिप बना। रायपुर पहुंचकर सारे चैंपियन खिलाड़ियों ने कराते कोच राजा दुबे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात की। मंत्री सिंहदेव ने बच्चों का प्रदर्शन देखा और सराहना करते हुए जीत की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी, सह सचिव बी ब्रम्हैया नायडू, तुलसी राम सपहा, अनीस मनिहार, शेखर साहू, हर्षा साहू, राजा दुबे, आदित्य तिवारी, रमेश प्रधान, अब्दुल रहीम खान, देवेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
No comments