ग्राम भिलौरी के दशहरा उत्सव में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल abernews बेमेतरा। किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम भिलौरी के...
abernews बेमेतरा। किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम भिलौरी के दशहरा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । यहां उन्होंने रामलीला का मंचन देखा । इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम और माता सीता का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर की समाप्ति के बाद इस साल लोगो दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया है । मान्यताओं के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर नामक दैत्य का अंत कर तीनों लोक को उसके अत्याचार से बचाया था। विजयदशमी का पावन पर्व अधर्म पर धर्म की जीत व अन्याय पर न्याय की विजय के रूप में मनाया जाता है ।
इस दिन आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि के साथ कष्टों के निवारण हेतु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान राम के बताए मार्गो पर चलकर हम सभी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं । भगवान राम ने अपने माता-पिता, भाई, पति समेत हर रिश्ते को पूरी मर्यादा और मान से निभाया । इस दौरान शरद, पंच राम साहू, हेमचंद साहू, रामकुमार, एकेश साहू, छगन साहू, श्यामचरण, धर्मेंद्र, यशवंत शंकर, भूषण, डामन, यशराज, लेखराम, बाबूलाल, भारत, प्रकाश समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने दशहरा मेला का आनंद लिया ।
No comments