abernews बेमेतरा । समृद्धि विहार दुर्गोत्सव समिति द्वारा उक्त कालोनी मे गत दिनो नवरात्रि पर्व पर हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन हुआ कालोनी वासियो...
abernews बेमेतरा । समृद्धि विहार दुर्गोत्सव समिति द्वारा उक्त कालोनी मे गत दिनो नवरात्रि पर्व पर हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन हुआ कालोनी वासियों ने तथा आस पास से आये हुए श्रोताओं ने देर रात तक आनन्द लिए श्रोताओं में भारी उत्सुकता थी और कहते यह सुना भी गया कि प्रत्येक वर्ष ईस प्रकार का आयोजन वहां किया जायेगा उक्त आयोजन मे बेमेतरा से पधारे हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने अपना जलवा दिखाया खुब ठहाके लगे लोग झुमने पर मजबूर हुए।
कार्यक्रम के संयोजक कवि के रूप मे कालोनी के ही शायर एवं गजलकार रूपेश पांण्डेय ने श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया तथा सिमगा से पधारे हास्य व्यंग्य कवि मनी राम मितान ने फिर हास्य की झड़ी लगा दी। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए ठेलका के छत्तीसगढ़ी वीर रस के कवि ईश्वर साहु आरूग ने शुरू से आखरी तक लोगों को बांधे रखा तथा कवर्धा से पधारे गीतकार प्रेमिश शर्मा ने शानदार गीत प्रेषित किया वीर रस के एक और कवि कवर्धा से ही पधारे पारस मणी शर्मा ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये।
कार्यक्रम की सफलता ईस बात पर निर्भर करता है कि कार्यक्रम के शुरूवात से समाप्ति तक श्रोता गण टस के मस नही हुए।
उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खुब मेहनत किये जिसमे संदीप साहु,विजय शर्मा, विजय देवांगन,राजेश गजपाल, विक्रम सोनी,डोमेन्द्र पण्डेय,शशांक तंतुवाय,संतोष साहु,उमेश राजपुत,नारायण कौशिक,भागवत दुबे,शौरभ शर्मा सहित अनेको लोग सम्मिलित रहे।
No comments