abernews . आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डॉ.रमन सिंह की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पन्द...
abernews . आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डॉ.रमन सिंह की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पन्द्रह साल तक अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के हितों के साथ अनदेखी की है,वहीं वर्तमान कांग्रेस भी लगातार पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों व समस्याओं को समाधान करने का प्रयास नहीं किया।परिणामः प्रदेश का पिछड़ा वर्ग समाज सड़क पर उतरने को मजबूर है।कोमल हुपेण्डी ने कहा कि सरकार को तत्काल कैबिनेट बुलाकर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव पारित करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग, आदिवासी व अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक, सांस्कृतिक परम्पराएं व जीवन शैली प्रारंभ से ही एक दूसरे के साथ पूरक रही है।आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारा बनी रही है।लेकिन प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने समाज के लोगों के हितों के साथ अनदेखी की है।पिछड़ा वर्ग समाज अपने संवैधानिक हक व अधिकारों को लेकर सड़क पर उतरी है,जिसका सम्मान होना चाहिए।सरकार तत्काल पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों पर विचार समाधान का रास्ता अख्तियार करे तथा सभी जायज मांगों पूरा करे।
No comments