रायपुर। पंडरी बस स्टैंड तथा बसों को भाठागांव में बने इंटरस्टेट बस टर्मिनल में शिफ्ट करने का नोटिफिकेशन आज जारी होने की संभावना है। इसके जारी...
रायपुर। पंडरी बस स्टैंड तथा बसों को भाठागांव में बने इंटरस्टेट बस टर्मिनल में शिफ्ट करने का नोटिफिकेशन आज जारी होने की संभावना है। इसके जारी होते ही प्रशासन शहर में बसों की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू कर देगा। महापौर एजाज ढेबर ने संकेत दिए हैं कि दिवाली से पहले ही पंडरी बस स्टैंड खाली होकर भाठागांव में शिफ्ट हो जाएगा। ऐसा हुआ तो राजधानी को दशहरे से दिवाली तक के भारी ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा भी निगम ने अलग-अलग बाजारों में ट्रैफिक और पार्किंग की दिक्कत दूर करने के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है। पंडरी बस स्टैंड से निकलने वाली ढाई हजार से ज्यादा बसों के कारण शहर के बड़े हिस्से में ट्रैफिक जाम होता है। त्योहार से पहले स्टैंड शिफ्ट होने से यह दिक्कत दूर होगी। उम्मीद है कि त्योहार से पहले शहर में बसों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। लेकिन इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी अड़चन शिफ्टिंग का नोटिफिकेशन है। शासन की ओर से यह शुक्रवार को जारी हो सकता है। इसके जारी होते ही निगम हरकत में आएगा और शिफ्टिंग के लिए आपरेटरों पर दबाव बनाएगा। पुलिस को यह अधिकार मिल जाएगा कि वे बसों की एंट्री बंद कर दें। बस आपरेटरों को कहा जाएगा कि वे अपनी बसें भाठागांव ले जाकर वहां से संचालन शुरू करें। आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
No comments