कोलंबिया। दुनिया का सबसे खूंखार और करोड़ों का इनामी ड्रग्स तस्कर डायरो एंटोनियो यूसुगा को आखिरकार कोलंबिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोलं...
कोलंबिया। दुनिया का सबसे खूंखार और करोड़ों का इनामी ड्रग्स तस्कर डायरो एंटोनियो यूसुगा को आखिरकार कोलंबिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने खुद यह जानकारी दी जो देश में आतंकी हिंसा रोकने की कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं। कोलंबिया ने यूसुगा के बारे में जानकारी देने पर आठ लाख डालर यानी करीब छह करोड़ रुपये और अमेरिका ने 50 लाख डालर मतलब करीब 37 करोड़ रुपये के इनाम का एलान किया था। राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा, 'हमारे देश में इस सदी में ड्रग्स की तस्करी से निपटने में यह सबसे करारा प्रहार है। इसकी तुलना सिर्फ 1990 में पाब्लो एस्कोबार के पतन से की जा सकती है।Ó यूसुगा दुनिया का सबसे खूंखार ड्रग्स तस्कर है। उसके ऊपर कई पुलिस अधिकारियों, सैनिकों और राजनेताओं की हत्याॉओं के कई सगीन आरोप लगे हैं।
No comments