abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी नें शुक्रवार को पार्टी का 10वां स्थापना दिवस रायपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मे...
abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी नें शुक्रवार को पार्टी का 10वां स्थापना दिवस रायपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में मौजूद प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत,प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, सह सयोजक सूरज उपाध्याय नें समर्थकों सहित केक काट व मिठाईया बांट कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर नें कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म राजनीति की शुद्धिकरण व भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था। उन्होंने कहा कि आज के दिन यानी 26-11-2012 को दिल्ली के जंतर मंत्र में जारी जनकल्याणकारी आंदोलन उपरांत अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया और उनके अन्य क्रांतिकारी साथीयों द्वारा आम आदमी पार्टी का गठन किया था।
जिस उपरांत अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम बनें थे। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को विकास का मसीहा बताकर तीन बार मुख्यमंत्री चुन चुकी है। आज पार्टी की स्थापना हुए नौ वर्ष पूरे हो चुके हैं।और आज के समयानुसार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे भारत मे लोकप्रिय बनें हुए हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर, अमर अग्रवाल, मुन्ना बिसेन, जिला अध्यक्ष कमल नायक, शीत चन्द्राकर, एकांत अग्रवाल, कलावती मार्को, मुकेश देवांगन, बलवंत सिंह, एम. एम. हैदरी, पवन सक्सेना, विनोद चन्द्राकर, जितेंद्र शुक्ला, संजय गुप्ता, संदीप नपित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments