Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नक्सलियों ने गैस कटर से काटी पटरी, मालगाड़ी के तीन इंजन और 17 बोगियां गिरीं

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित नेशनल मिनरल डवलपमेंट कारपोरेशन ( एनएमडीसी) की खदान से लौह अयस्क लेकर आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम ...


दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित नेशनल मिनरल डवलपमेंट कारपोरेशन ( एनएमडीसी) की खदान से लौह अयस्क लेकर आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी को नक्सलियों ने डिरेल कर दिया है। इससे किरंदुल-कोत्तावालसा (केके) रेलमार्ग पर रेल यातायात ठप पड़ गया है। नक्सलियों ने भांसी के पास पटरी को गैस कटर से काट दिया था। इस हादसे में ट्रेन के तीन इंजन और 17 बोगियां नीचे गिर गई हैं। घटना रात करीब 8.30 बजे हुई। नक्सलियों ने ट्रेन के इंजन पर बैनर बांधा है, जिसमें 27 नवंबर को मध्य भारत बंद का एलान किया गया है। पर्चे भी फेंके गए हैं। रेलवे घटना की जांच शुरू कर दी है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी- बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम इलाके में रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी क्रमांक 45/10 रात करीब आठ बजे किरंदुल से रवाना हुई थी। विशाखापत्तनम से 421-422 किमी पर भांसी व कामालूर स्टेशनों के बीच बासनपुर गांव के निकट नक्सलियों ने पटरी काट रखी था। वातदात की सूचना मिलते ही किरंदुल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना की गई। आरपीएफ व रेलवे की टीम को भी भेजा गया है। नक्सलियों ने ट्रेन के इंजन पर बैनर बांधा है जिसमें 27 नवंबर को मध्य भारत बंद का एलान किया गया है। मौके पर जगह जगह नक्सल पर्चे भी फेंके गए हैं। जिस जगह यह वारदात हुई है वह घोर नक्सल प्रभावित है व सड़क मार्ग से पहुंचविहीन है। इस इलाके में नक्सली पहले भी इस तरह की वारदात करते रहे हैं। ट्रेन के डिरेल होने से केके रेलमार्ग पर यातायात थम गया है।

No comments