abernews रायपुर। मिस एण्ड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 का आयोजन रायपुर के होटल द ट्रीटोन (जोन द पार्क वीआईपी चौक) में किया जा रहा है। ...
abernews रायपुर। मिस एण्ड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 का आयोजन रायपुर के होटल द ट्रीटोन (जोन द पार्क वीआईपी चौक) में किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।
आयोजको ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि माडलिंग से जुड़े व रुचि रखने वाले लोगों को माडलिंग में कैरियर बनाने का यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और आडिशन 13 व 14 नवंबर 2021को होटल द ट्रीटोन में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु दीपक श्रीवास्तव से मोबाइल नम्बर 98261-56667 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments