abernews । इस बात से आप इनकार नहीं कर सकते कि WhatsApp इस वक्त दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप नहीं है। व्हाट्सएप को एंड्रॉयड, ...
abernews । इस बात से आप इनकार नहीं कर सकते कि WhatsApp इस वक्त दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप नहीं है। व्हाट्सएप को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब पर इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाट्सएप के जरिए आप फोटो, वीडियो के अलावा ऑडियो और डॉक्युमेंट फाइल भी भेज सकते हैं। व्हाट्सएप ने हाल ही में वेब वर्जन पर चार डिवाइस का सपोर्ट जारी किया है यानी आप एक ही नंबर से चार वेब वर्जन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप में पहले से ही किसी चैट को रिपोर्ट करने की सुविधा दी है लेकिन आप किसी खास मैसेज को पहले रिपोर्ट नहीं कर सकते थे, लेकिन अब इसकी सुविधा मिल गई है। यदि आपको किसी का कोई मैसेज बुरा लग रहा है तो आप उस खास मैसेज की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप उस मैसेज को भेजने वाले के अकाउंट को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं...
किसी एक मैसेज को कैसे रिपोर्ट करें
- सबसे पहले उस चैट को ओपन करें और उस मैसेज को ढूंढ़ें जिसको रिपोर्ट करनी है।
- अब उस मैसेज पर थोड़ी देर दबाकर रखें और आपको तीन डॉट दिखेंगे।
- अब डॉट पर टैप करें।
- अब Report के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब कंफर्मेंशन के लिए फिर से रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करें।
किसी व्हाट्सएप नंबर की रिपोर्ट कैसे करें
- सबसे पहले उस कॉन्टेक्ट नंबर को ढूंढ़ें जिसे रिपोर्ट करनी है।
- अब चैट बॉक्स में राइट साइड में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
- अब More बटन पर क्लिक करें।
- अब Report के विकल्प पर क्लिक करके रिपोर्ट करें।
No comments