धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने 42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारम्भ abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्...
abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सी.जी.आर आई. डी. सी.एल. के अंतर्गत सीसीआई मांडर मुख्य मार्ग से पथरी बस्ती और मगसा पथरी मार्ग और तर्रा से पथरी मार्ग और बड़े नाला टेकारी मार्ग चौड़ीकरण मरम्मत और पुल पुलिया निर्माण का लगभग 42 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर कार्य का किया सुभारम्भ ।
धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा आज का दिन यहां के निवासियों लिए ऐतिसाहिक दिन है और लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों के लिए पिछले तीन साल में तेजी आई है।
राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद सदस्य रानू तिवारी, जनपद सदस्य मानसिंह वर्मा, प्रीति भरत सोनी, धरसीवां ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, कमल भारती, बुधराम धीवर, राजेश शर्मा, अविनाश शर्मा, नारायण वर्मा, नंद कुमार तिवारी, विजेंद्र सिंह ठाकुर, गिरीश शर्मा, संजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र धीवर, दिनेश धीवर, उषा श्रीवास, नरेंद्र वर्मा,शिव वर्मा,शिव वर्मा, भीखू वर्मा,रोशन पुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश वर्मा, केशरी लाल कटारिया, अजय वर्मा , बालमुकुंद बघेल, अश्वनी वर्मा, मुरारी कश्यप, लखन वर्मा,राजू वर्मा , लक्ष्मी नारायण वर्मा, तिलक वर्मा, शेसनारायण बघेल, नीलकंठ आडिल, घनश्याम वर्मा, मुरली वर्मा, भूपेंद्र आडिल, ईश्वरी बघेल खेमलाल आडल नवरत्न अग्रवाल ,गजेंद्र वर्मा, ईश्वरी वर्मा गिरवर वर्मा ,रवि लहरी,सहित लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण और समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments