abernews । भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शशि कांत द्विवेदी के द्वारा रायपुर जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों यथा वृहत्ताका...
abernews । भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शशि कांत द्विवेदी के द्वारा रायपुर जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों यथा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्री, बेन्द्री,सिवनी तथा सेजबहार खरीदी केंद्रों का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान वृहताकार सेवा सहकारी समिति केंद्री में उपस्थित किसानों द्वारा शिकायत की गई कि कई किसानों का यहां रकबा शून्य हो गया है जबकि विगत वर्षों में उनके द्वारा धान बिक्री की गई थी।
इसी प्रकार गिरदावली के नाम पर अनेकों किसानों का रकबा कम कर दिया गया है जिससे किसानों को अपने उत्पाद धान को बेचने में भारी कठिनाई हो रही है। इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए श्री द्विवेदी द्वारा संबंधित अधिकारियों से तुरंत निराकरण किए जाने हेतु चर्चा की गई।श्री द्विवेदी ने किसानों को आश्वस्त किया कि आप सब बिना किसी भय के अपने धान को बेचे और किसी भी तरह की समस्या आती है तो भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता आपके साथ में हैं। साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा क्षमता से अधिक बफर लिमिट घोषित किए जाने के कारण भी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे शीघ्र सुधारे जाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा किया । धान खरीदी केंद्रों में किसानों से संपर्क करने पर उनके द्वारा बारदाना की समस्या का जिक्र किया गया। किसानों का यह कहना था कि हमें ₹40 में बार दाना खरीद कर लाना पड़ता है किंतु सोसाइटी से ₹25 भुगतान मिलने का आश्वासन मिला है उसकी कीमत कब मिलेगी उसका कोई ठिकाना नहीं है। इस तरह बार दाना और रकबा कटौती को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया है।श्री द्विवेदी ने किसानों के हित में शासन प्रशासन से उक्त समस्या का तत्काल निराकरण किए जाने की मांग की है। उक्त अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सोमेश पांडे,जिला संयोजक द्वय शिरीष तिवारी, श्रीमती नीलम सिंह, विक्रम ठाकुर,एवम् गीता ठाकुर आदि मौजूद थे।
No comments