abernews । तेजस्विनी फॉउंडेशन बहुमुखी कार्यों के माध्यम से महिलाओं के लिए सुरक्षा , स्वरोजगार, आत्मनिर्भर , प्रोत्साहन आदि का कार्य कर रही ...
abernews । तेजस्विनी फॉउंडेशन बहुमुखी कार्यों के माध्यम से महिलाओं के लिए सुरक्षा , स्वरोजगार, आत्मनिर्भर , प्रोत्साहन आदि का कार्य कर रही है व सहयोग के पात्र महिलाओं की मदद करने के लिए, विभिन्न स्रोतों से कार्यक्रमों का संचालन भी कर रही है । फाउंडेशन ने कोरोना काल के दौरान निरंतर समाज के हर वर्ग को अपनी सेवाएं दी है। अब नए वर्ष से महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर छत्तीसगढ़ की बेटी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हर्षा साहू को छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रभारी के रूप में नेतृत्व में करेगी । और फॉउंडेशन महिलाओ के लिए कई ऐसे कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रही हैं जिसमें छत्तीसगढ़ की महिलाएं इतनी सशक्त बनेगी की " महिलाओं को सुरक्षा नहीं, बल्कि महिलाओं द्वारा सुरक्षा समाज को दिया जाएगा । यह एक बड़ी कल्पना है लेकिन हर्षा साहू के नेतृत्व में पूरी टीम इस कल्पना को सत्य करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा चुकी है।
हर वर्ग की महिलाओं के लिए यह खुला मंच है । महिलाए बड़ी सरलता से वह इसमे शामिल हो सकती है ,तेजस्विनी फॉउंडेशन हर वर्ग की महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करेगी जहां महिलाएं चिकित्सा, विधि, शिक्षा, व्यापार एवं अन्य क्षेत्रों में निशुल्क सलाह, मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त करेंगी और फॉउंडेशन के पूर्ण सहयोग से अपने जनहित उद्देश्यों को पूरा कर सकती है ।
No comments