रायपुर। प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम के असर से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात प्रदेश के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में घने बादल छाए और कई जगह बा...
रायपुर। प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम के असर से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात प्रदेश के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में घने बादल छाए और कई जगह बारिश हुई। राजधानी रायपुर में सुबह 8 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश से बादल छंटने और रात में ठंड लौटने के आसार जताए हैं। प्रदेश में दो द्रोणिकाओं और एक चक्रवात के असर से शनिवार से ही हवा की दिशा उत्तर से बदलकर दक्षिण-पश्चिमी हो गई और खाड़ी की तरफ से पिछले 24 घंटे में काफी बादल आए। इस वजह से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई हिस्से में रविवार को तड़के बौछारें पड़ीं या बूंदाबांदी हुई। राजधानी रायपुर में ही 1 मिमी से ज्यादा पानी बरसा। इसी सिस्टम के असर से सोमवार को भी बिलासपुर-सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। लेकिन बाकी हिस्से में आसमान साफ होने लगेगा, इसलिए सोमवार की रात का तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है। लालपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक सोमवार से रात तापमान में गिरावट शुरू होने और ठंड 28 जनवरी तक बनी रहने का अनुमान है। इसके अलावा, सोमवार को सरगुजा-बिलासपुर के अलावा बस्तर संभाग में भी कुछ जगह हल्की र्वषा हो सकती है। जहां भी आसमान साफ होगा, वहां कोहरा छाने के आसार हैं।
No comments