abernews रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में कर्मचारियों- अधिकारियों को मनमानी ढंग से हटाने और बहाल करने का मनमनी खेल चल रहा है। यहां सैयां भय...
abernews रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में कर्मचारियों- अधिकारियों को मनमानी ढंग से हटाने और बहाल करने का मनमनी खेल चल रहा है। यहां सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का कहावत चरिर्ताथ हो रही है। आबकारी विभाग में जिस सर्किल अधिकारी को सप्ताह भर पहले प्रभार से हटाया गया था उसे पुन: बहाल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 को लखोली शराब दुकान में 22 लाख 30 हजार की घटती का मामला उजागर हुआ था जिसके चलते 19 जनवरी 2022 को आबकारी विभाग के रायपुर जिला उपायुक्त ने सर्किल अधिकारी घासीराम आड़े को तत्काल संबंधित दुकान के प्रभार से हटा दिया था। किंतु आज फिर उसी अधिकारी की बहाली कर दी गई और इतना ही नहीं उस अधिकारी को 4 नई दुकानों का प्रभार भी दे दिया गया है। खबर है कि आबकारी विभाग में कुछ अधिकारियों को सरंक्षण मिला हुआ है। उनके खिलाफ शिकायतों के बावजूद वे अपने पद पर जमे हुए हंै और कभी कार्यवाही भी होती है तो नाममात्र। कुछ सरंक्षण प्राप्त अधिकारियों को तो 10-12 दुकानों का प्रभार कई सालों से दिया हुआ है और अवैध वसूली की शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग में डंके की चोट पर प्रभारी बने हुए हैं। लगता है कि आबकारी विभाग में जनहित शिकायतें अनदेखी करने की नई परंपरा शुरू हो गयी है।
No comments